views
सीधा सवाल। चितौड़गढ़। जिले में शनिवार को दो सड़क हादसों में दो जनों की मौत हो गई है। जिला मुख्यालय पर बाइक ने साइकिल सवार को चपेट में ले लिया। इसमें साइकिल सवार की मौत हो गई। भदेसर थाना इलाके में भी एक ट्रेलर ने बस के इंतजार में खड़ी एक महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों ही मामलों में दुर्घटना का प्रकरण दर्ज किया है। जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ शहर के सदर थाना इलाके में उदयपुर मुख्य मार्ग पर प्रतापनगर में यह हादसा हुआ है। इसमें साइकिल सवार कुंभानगर निवासी आलम शेख शहर से अपने घर जा रहा था। शराब की दुकानों के सामने तेज गति से आई बाइक ने साइकिल को चपेट में ले लिया। घायल हुवे आलम शेख को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसे चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, बाइक सवार मौके से भागने में सफल रहा। सदर सीआई भवानी सिंह ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। अज्ञात बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी है। इधर, जिले के भदेसर थाना इलाके में आने वाले होड़ा चौराहा पर भी हादसा हुआ है। यहां तेजपुरा की ढाणी निवासी नोजीबाई पत्नी मांगीलाल भील बस का इंतजार कर रही थी। इस दौरान सर्विस रोड पर आए ट्रेलर ने महिला को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर भदेसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने ट्रेलर को जप्त कर लिया है।