views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद राष्ट्रीय पर्व चाहे वह गणतंत्र दिवस हो अथवा स्वतंत्रता दिवस आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के चलते राष्ट्रीय ध्वज फहराने के नियमों में भी संशोधन किया गया है, घर, प्रतिष्ठान पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने को लेकर लगातार नियमों में बदलाव किए गए जिससे कि आमजन की सहभागिता राष्ट्रीय पर्व में अधिक से अधिक हो सके, वहीं दूसरी ओर इसे लेकर अब लापरवाही भी बढ़ती जा रही है। ऐसा ही मामला निंबाहेड़ा के आदर्श कॉलोनी स्थित बिश्नोई डेंटल क्लीनिक के सामने सामने आया जहां रंगोली से राष्ट्रीय ध्वज का चित्र बनाया गया और बाद में इसी अस्पताल की एंबुलेंस को इस ध्वज पर खड़ा कर दिया गया। सरकार भले ही नियमों में शिथिलता दे रही है वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय गरिमा बनी रहे इसके लिए लगातार निर्देश भी जारी कर रही है। ऐसी स्थिति में राष्ट्रीय गरिमा को तार-तार करने वाला है मामला अपने आप में चिंतनीय विषय है, जहां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज के इस छवि चित्र का इस तरह अपमान किया गया जो प्राथमिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज के प्रति लापरवाही को दर्शाता है। वही सरकार द्वारा शिथिलता देने के बाद प्रशासनिक अधिकारी भी ऐसे मामलों में गंभीरता नहीं बरत रहे हैं ऐसी स्थिति में अब देखने वाली बात होगी कि राष्ट्रीय ध्वज का छवि चित्र बनाकर उस पर वाहन खड़ा करने की गंभीर लापरवाही के मामले में विश्नोई डेंटल केयर के संचालकों के विरुद्ध क्या कार्रवाई अमल में लाई जाती है क्योंकि सरकार आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करने के साथ ही राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह और विशेष तौर पर राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा को बनाए रखने के लिए अत्यधिक गंभीर है।