views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। नारकोटिक्स कोटा के अधिकारियों की कार जिले के कनेरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को बोलेरो से जा टकराई। इस हादसे में नारकोटिक्स कर्मचारियों के साथ ही कुल आधा दर्जन लोगों के घायल हो गए। घायलों में से कुछ को कोटा तो कुछ को नीमच ले जाना पड़ा है। फिलहाल इस संबंध में कनेरा थाने में किसी भी पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है। रिपोर्ट मिलने पर कनेरा थाना पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई की बात की है। फिलहाल यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नारकोटिक्स कोटा की टीम कनेरा क्षेत्र में किस कार्य से पहुंची।
जानकारी में सामने आया कि गुरुवार को कनेरा थाने पर सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में आने वाले बांगेड़ाघाटा में एक कार्यक्रम बोलेरो में टक्कर हो गई है। इस सूचना मिलने पर कनेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। यहां मौके पर जाकर देखा तो दो वाहन दुर्घटनाग्रस्त मिले, जो बंद स्थिति में थे। इन्हें क्रेन की सहायता से पुलिस थाने में लाकर खड़ा करवाया गया। कनेरा पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि नारकोटिक्स कर्मचारियों का वाहन बोलेरो से टकरा गया था। इसमें घायलों को उपचार के लिए कनेरा चिकित्सालय ले जाया गया। जानकारी ली तो सामने आया कि कार में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के कोटा निवारक दल के सुमित सिंह पुत्र धर्मवीर जाट, अभिमन्यु पुत्र रामपाल शर्मा, जगजीत पुत्र धर्मवीर जाट तथा जीएस खान पुत्र अमजद खान सवार थे। इन सभी को चोट लगी। वहीं बोलेरो में कनेरा निवासी फूलचंद पुत्र प्रेमचंद धाकड़, मुकेश पुत्र मोहन राठौर, अरुण पुत्र बालकृष्ण माहेश्वरी सवार थे। इन सभी को भी छोटी-बड़ी चोट लगी थी। घायलों को उपचार के लिए आगे रेफर कर दिया गया था। नारकोटिक्स के अधिकारियों को चित्तौड़गढ़ ले जाया गया, जहां से भी कोटा रेफर किया गया। नारकोटिक्स के इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर को फैक्चर हो गया था। वही बोलेरो में सवार एक व्यक्ति को भी नीमच ले जाया गया है। इस संबंध में कनेरा थानाधिकारी नाथूसिंह ने बताया है कि दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। बाद में चिकित्सालय में भी जाकर घायलों की जानकारी ली है। फिलहाल पुलिस थाने में दोनों पक्षों में से किसी ने भी प्रकरण दर्ज नहीं करवाया है। रिपोर्ट मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। नारकोटिक्स के इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर के फैक्चर होने की जानकारी मिली है, जिन्हें कोटा ले जाया गया है। बोलेरो में सवार घायल हुए एक व्यक्ति को नीमच ले जाया गया। फिलहाल यह जानकारी नहीं मिली है कि नारकोटिक्स किस कार्य से आई हुई थी।