views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। ट्रेन में सफर के दौरान 22 साल के युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। ग्वालियर-उदयपुर ट्रेन (खजुराहो एक्सप्रेस) के बाथरूम में यह पड़ा मिला था। सफर के दौरान परिजन भी साथ थे। रेलवे पुलिस ने परिजनों के सहयोग से युवक को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रेलवे पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। प्रारंभिक रूप से हार्ट अटैक के चलते इसकी मौत होने की बात कही जा रही है।
रेलवे थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि शहर के सेंती निवासी नवीन त्रिवेदी परिवार और अन्य लोगों के साथ धार्मिक यात्रा पर गए थे। रविवार शाम को परिवार के साथ पुनः लौट रहे थे। ये सभी आगरा से खजुराहो एक्सप्रेस में सवार हुवे थे। नवीन त्रिवेदी के साथ में पुत्र अक्षय (22), पत्नी सहित करीब 40 सदस्यों का दल था। ये सभी रविवार रात को खजुराहो एक्सप्रेस में सवार होकर चित्तौड़गढ़ लौट रहे थे। यह ट्रेन तड़के करीब साढ़े चार बजे चित्तौड़गढ़ स्टेशन पहुंचती है। सोमवार तड़के यह ट्रेन पहुंची तो सभी ने अपने साथियों को तलाशा। इस दौरान अक्षय दिखाई नहीं दिया तो उसकी तलाश की। अक्षय ट्रेन के बाथरूम में अचेत पड़ा हुआ मिला। ट्रेन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर ही थी। ऐसे में जीआरपी थाना पुलिस को भी बुला लिया गया। जीआरपी थाना पुलिस ने परिजों की सहायता से अक्षय को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। यह चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में अक्षय के शव को मोर्चरी में रखवाया गया। सुबह रेलवे थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाते हुए शव परिजनों को सौंप दिया। रेलवे थाने से हेड कांस्टेबल सांवरसिंह मय जाप्ते के चिकित्सालय पहुंचे और पोस्टमार्टम की कार्यवाही की। प्रारंभिक रूप से युवक के हार्ट अटैक आने की आशंका जताई जा रही है। अक्षय की मृत्यु के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा। बताया गया है कि अक्षय का एमबीबीएस के लिए चयन हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि यह बाथरूम करने के लिया गया था और इसी दौरान उसे हार्ट अटैक आ गया।