views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले में सीआईडी सीबी और चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस की और से मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्यवाही जारी है। अब चित्तौड़गढ़ जिले की निंबाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने सीआईडी सीबी की सूचना पर एक ऑटो पकड़ा है। इसमें झाड़ू की आड़ में डोडा चूरा की तस्करी की जा रही थी। इस ऑटो से करीब 5 क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा है। आरोपित मौके से भागने में सफल रहे है, जिन्हें नामजद करने का प्रयास हो रहा है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सीआईडी अपराध दिनेश एमएन के दिशा -निर्देशन मे अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध बड़ी कारवाई की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशाराम चौधरी के सुपरविजन व पुलिस निरीक्षक रामसिंह नाथावत के नेतृत्व में सीआईडी क्राइम ब्रांच के कांस्टेबल गोपाल धाबाई व विजय सिंह की सूचना को विकसित किया। सूचना से पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत को अवगत कराया। जिनके निर्देश पर निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने लोडिंग ऑटो को रूकवाया। इसमें झाड़ूओं की आड़ में छिपा कर परिवहन कर ले जाया जा रहा 485 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफ़ीम डोडा चूरा जब्त किया है। आरोपित मौके से भागने में सफल रहे, जिनके संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है। मौके पर निंबाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस की कार्यवाही जारी है। टीम से हैड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा, रामनिवास, कांस्टेबल कमल सिंह, देवेंद्र सिंह, गोपाल लाल, विजय सिंह व विश्राम चालक की कार्यवाही में विशेष भूमिका रही है।