views
अधिकारियों के राजनीतिक कार्यक्रम में भाग लेने का आरोप
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ की साधारण सभा की बैठक बुधवार को पंचायत समिति सभागार में हुई। इसमें स्कूलों के मामले तो सामने आए ही, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एक राजनीतिक कार्यक्रम में सरकारी अधिकारियों के द्वारा बुलाने तथा साड़ी आदि बांटने का आरोप लगाया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे विधायक आक्या ने महिला एवं बाल विकास की सुपरवाइजर रेखा वर्मा से 13 अगस्त को हुए आयोजन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सुपरवाइजर से पूछा कि यह सरकारी कार्यक्रम था या निजी, रेखा वर्मा इस बारे में जवाब नहीं दे पाई। रेखा वर्मा ने कहा कि डीडी रुचि भूखल के आदेश पर उन्हें इस कार्यक्रम में जाना था। विधायक आक्या ने कहा कि सीडीपीओ ने एक प्रोग्राम रखा गया था। एक राजनीतिक कार्यक्रम में अधिकारियों द्वारा प्रोग्राम कर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सुपरवाइजर को साड़ी, चांदी का गिलास और लिफाफे दिए गए। विधायक आक्या ने कहा कि हमें भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान करना चाहिए। उन्हें साड़ी, सूट या लिफाफा दे रहे हैं, इस पर कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन यह चुनावी साल है। इसमें चुनाव के लिए प्रलोभन देने के लिए अधिकारियों द्वारा एक राजनीतिक कार्यक्रम में यह सब करवाना उचित नहीं है। रेखा वर्मा ने यह भी स्वीकार किया है कि सभी सुपरवाइजरों को और अधिकारियों को भी 100-100 के लिफाफे दिए गए, जबकि विधायक आक्या इससे सहमत नहीं थे। उनका कहना था कि लिफाफे में सौ रुपए नहीं बल्कि पांच हजार रुपए थे, जो अधिकारियों को दिए गए थे। इस मीटिंग में एसडीएम रामचंद्र खटीक, प्रधान देवेंद्र कंवर, विकास अधिकारी, धनेत कलां सरपंच रणजीतसिंह भाटी, श्याम लाल शर्मा सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।
बंद हो गए बालिका स्कूल, जवाब नहीं दे पाए अधिकारी
पंचायत समिति की साधारण बैठक की सभा काफी हंगामेदार रही। मीटिंग में महात्मा गांधी स्कूलों में शिक्षकों का नहीं होना, गर्ल्स स्कूल के लगातार बंद होना और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ अधिकारी को एक प्रोग्राम में रुपयों से भरा लिफाफा देने का मुद्दा छाया रहा। इन मामलों को लेकर विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने सबको फटकार लगाई।
महात्मा गांधी मॉडल स्कूल शुरू करने के लिए बंद कर दिए गर्ल्स स्कूल
बुधवार को पंचायत समिति के सभागार में साधारण बैठक विधायक चंद्रभान सिंह आक्या की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान कई सरपंचों ने ग्राम पंचायत में गर्ल्स स्कूल के बंद होने की शिकायत की। इस पर जब उप ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शंभू सोमानी पूछा गया तो उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी मॉडल स्कूल बनने के बाद गर्ल्स स्कूल बंद कर दिए गए हैं। अब उसी बिल्डिंग में महात्मा गांधी मॉडल स्कूल संचालित हो रहा है। इस पर विधायक आक्या ने आपत्ति जताते हुए कहा कि बहुत सी बालिकाएं या उनके परिवार कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाने के लिए राजी नहीं होते हैं। ऐसे में गर्ल्स स्कूल का होना जरूरी है। सरकार महात्मा गांधी स्कूल खोल रही है, यह अच्छी बात है लेकिन उसके लिए अलग से बिल्डिंग बनाकर स्कूल संचालित होना चाहिए, ना की गर्ल्स स्कूल को बंद करके।
चिकित्सालय निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप
विधायक आक्या ने कहा कि पिछले 3 सालों से महात्मा गांधी मॉडल स्कूल में किसी टीचर्स की भर्ती नहीं हुई है। वहां पर अभी भी बिना टीचर्स के बच्चों की पढ़ाई हो रही है, तो हम समझ सकते हैं कि पढ़ाई का लेवल क्या होगा। विधायक ने घटियावली के हॉस्पिटल में डॉक्टर और कंपाउंडर के नहीं होने पर आपत्ति जताई और अधिकारी को फटकार भी लगाई। इसके अलावा घटियावली, घोसुंडा और देवरी सरपंच ने यह भी बताया कि वहां नए सीएससी की बिल्डिंग का काम बहुत घटिया तरीके से किया गया। पहली बारिश में ही छत टपकने लगी है। इसके लिए भी विधायक, प्रधान देवेंद्र कंवर, भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष बद्रीलाल जाट ने अपने नाराजगी जताई।