views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के निकट रिठोला चौराहा के यहां दो बल्कर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में किसी की गंभीर चोट तो नहीं आई लेकिन दोनों ही वाहन की केबिन क्षतिग्रस्त हो गई। इतना ही नहीं उदयपुर से कोटा जाने वाली लेन बंद हो गई। ऐसे में यातायात को डायवर्ड करना पड़ा। दोनों ही बल्कर में वजन होने के कारण आसानी से हटाया नहीं जा सका। ऐसे में बड़ी करें मंगवाई गई है, जिसकी सहायता से बल्कर को यहां से हटाया जाएगा। फिलहाल दुर्घटना के इस मामले में किसी भी पक्ष की और से पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज नहीं कराया है।
जानकारी में सामने आया कि शहर के सदर थाना इलाके में रिठोला चौराहा है। यहां से उदयपुर से कोटा जाने वाली लेन पर हादसा हुआ। गुरुवार दोपहर में दो बल्कर आपस में टकरा गए। एक बल्कर अपनी सही दिशा में उदयपुर से चित्तौड़गढ़-कोटा की और जा रही थी। वहीं गलत दिशा में एक चालक बल्कर को कोटा-चित्तौड़गढ़ से उदयपुर की और ले जाने लगा। गति तेज होने के कारण दोनों ही वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में दोनों ही वाहनों की केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों ही वाहन के चालक को चोट लगी। एक बल्कर का चालक मौके से भाग गया। दूसरे को आस पास के लोगों ने जिला चिकित्सालय पहुंचाया। इधर, जहां हादसा हुआ वहां पर दोनों ही वाहन से लेन बंद हो गई। इससे वाहनों का आवागमन रुक गया। थोड़ी देर तो जाम लग गया। लेकिन बाद में यातायात को डायवर्ड कर दिया गया। लोगों को बदले हुवे रास्ते से निकलना पड़ा। फिलहाल दोनों ही वाहन मौके पर ही पड़े हुवे है। हादसे की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। बड़ी क्रेन मंगवाई गई है, जिसकी सहायता से इन दोनों वाहन को हटवाया जाएगा।