10836
views
views
सीधा सवाल। भूपालसागर। गुरूवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर विद्यालय में कार्यरत शिक्षक की ह्रदयाघात से मृत्यु होने के कारण विद्यालय परिसर में शौक़ सा माहौल बन गया। प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार सुबह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंल के कर्तव्य पर उपस्थित शिक्षक बीरबल शर्मा अध्यापक लेवल -2 सामाजिक विज्ञान जो की कार्यालय की कूर्सी पर बैठे थे अचानक शरीर में गम्भीर शिथिलन हुआ और कूर्सी पर ही एक तरफ गर्दन लटक गई। वंहा पर मौजूद शिक्षको को दिल के दोरे का आभास होते ही तूरंत लम्बे टेबल पर सूलाकर हार्ट को पंप किया जिससे उनकी सांसे चली तत्काल उन्हे गांव के नीलेश रैगर व विद्यालय स्टाफ के प्राध्यापक कमल मीणा एंव अन्य शिक्षको ने तत्परता से भूपालसागर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंहुचाया वंहा उपस्थित चिकित्सक ने आवश्यक प्राथमिक उपचार किया तब तक शिक्षक बीरबल शर्मा के परिजन पूत्र, पत्नी सहीत रिश्तेदार एंव ग्रामवासी भी चिकित्सालय पंहुच गये जंहा पर उपस्थित चिकित्सक द्वारा शर्मा को मृत घोषित कर पोस्टमार्टम किया गया विद्यालय के कमल मीणा सहित परिवारजन के समक्ष अत्यंत दू:खद स्थित उत्पन्न हो गई चिकित्सक द्वारा निधन का कारण निर्णायक रूप में ह्रदयाघात बताया। जिस कारण परिवारजन ने पार्थिव देह को अपने आवास पर लेजाकर अंतिम संस्कार किया।