62370
views
views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। छोटीसादड़ी पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध डोडाचूरा पकड़ा है। पुलिस ने
10 क्विंटल अवैध डोडाचुरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसपी अमित कुमार ने बताया कि छोटीसादडी पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान सरहद महीनगर में स्थित एक बाड़े से आरोपी अनिल पुत्र रामेश्वरलाल पाटीदार निवासी खेडी आर्यनगर थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ़ के द्वारा इक्कठा किया हुआ 50 प्लास्टिक के कटटो में भरा 10 क्विटल अवैध डोडाचुरा जब्त कर आरोपी अनिल पाटीदार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान सीआई दीपक कुमार द्वारा शुरू कर जब्तशुदा डोडाचुरा के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है। पुलिस ने बताया कि जन्तशुदा अवैध डोडा चुरा की अन्तराष्ट्रीय कीमत 05 करोड़ से अधिक है।