views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ के निवारक एवं आ सूचना प्रकोष्ठ ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। नाकाबंदी के दौरान एक बाइक सवार से 700 ग्राम हेरोइन पकड़ी है, जिसका अंतरराष्ट्रीय अनुमानित मूल्य 70 लाख रुपए बताया गया है। बाइक सवार इस हेरोइन को विजयनगर की ओर ले जा रहा था। गिरफ्तार आरोपित से से नारकोटिक्स की लगातार पूछताछ जारी है।
जानकारी में सामने आया कि नारकोटिक्स चित्तौड़गढ़ की टीम को मुखबिर से मादक पदार्थ तस्करी की सूचना मिली थी। एक व्यक्ति बाइक पर हेरोइन लेकर भीलवाड़ा की ओर जाएगा। इस सूचना के बाद नारकोटिक्स चित्तौड़गढ़ के अधीक्षक टीएम कठेड़ के नेतृत्व में टीम ने नरपत की खेती पुलिया के यहां पर नाकाबंदी की। इस दौरान मुखबिर की ओर से बताया हुआ व्यक्ति बाइक लेकर आता दिखाई दिया। टीम ने इसे बड़ी मशक्कत के बाद रोका। नारकोटिक्स से पूछताछ में उसने अपना नाम प्रतापगढ़ जिले के नाथू खेड़ी निवासी दुर्गा शंकर पुत्र हीरालाल माली बताया। नारकोटिक्स की टीम ने इसकी तलाशी ली तो आरोपित के पास से सफेद पाउडर मिला, जिसकी जांच की तो यह हीरोइन निकली नारकोटिक्स ने इसका वजन करवाया तो 700 ग्राम निकला, जिसका अनुमानित मूल्य 70 लख रुपए बताया गया है। नारकोटिक्स चित्तौड़गढ़ की टीम आरोपित से पूछताछ में जुटी हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित दुर्गा शंकर माली ने यह हेरोइन प्रतापगढ़ से लेकर अजमेर जिले में विजयनगर के आस-पास कहीं देना बताया। आरोपित की पूछताछ के बाद नारकोटिक्स की टीम अनुसंधान में जुट गई है, जहां से हीरोइन लाई गई थी और जहां पर लेजा जा रही थी वहां के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है। मौके पर नारकोटिक्स के अधीक्षक टीएम कांठेड़ के नेतृत्व में इंस्पेक्टर आरके चौधरी, आरके लोर, परमवीर सिंह, एसआई शकील अहमद खान, हेमंत, समृद्ध धनावा, सुरेंद्र कुमार, एलडीसी रजत कुमार शामिल थे।