views
साटोला रोड पर हादसा, हेलमेट नहीं लगाए थे बाइक सवार
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। थाना क्षेत्र के साटोला मार्ग पर सोमवार देर शाम को दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के समय बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मिली जानकारी अनुसार साटोला निवासी हीरालाल प्रतापगढ़ में अपनी बेटी पूजा को बीएसटीसी की परीक्षा देकर घर लौटे रहे थे कि गांव से कुछ दूर पहुंचे ही थे कि उनकी बाइक में सामने से आई दूसरी बाइक भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों पर सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलने पर पहुंचे परिवार वाले निजी वाहन से घायलों को अस्पताल ले गए। जहां से उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया गया। साटोला निवासी हीरालाल रेगर को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की बेटी पूजा भी गंभीर चोटें आने से उसे भी रेफर कर दिया गया। जबकि अन्य घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दूसरी बाइक पर सवार तीनों घायलों को भी उदयपुर रेफर कर दिया गया।