views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के कपासन थाना क्षेत्र में नकली नोट चलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। कपासन थाना पुलिस ने मामले में 72 हजार 100 रुपए के नकली नोट के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले में अनुसंधान चंदेरिया थाना पुलिस को सौंपा गया है। जानकार सूत्रों ने बताया कि कपासन थाना पुलिस ने भट्टों का बामनिया चौराहा पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर कपासन सीआई गजेंद्र सिंह मय टीम ने दो आरोपियों को पकड़ा है। उनकी तलाशी ली 72 हजार 100 रुपए के नकली नोट मिले, जिन्हे जब्त कर लिया। इस मामले में कपासन थाना क्षेत्र में आने वाले चोखाखेड़ा निवासी विनोद पुत्र भैरूलाल जाट तथा तुर्किया कला निवासी रतन लाल पुत्र शंकर लाल जाट को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों से नकली नोट के बारे में पूछताछ में जुटी है। इस मामले की जांच चंदेरिया सीआई संजय शर्मा की और से की जाएगी।