16905
views
views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। सदर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत टाई के ग्राम नवाबपूरा निवासी 11 वर्षिय बालक की करीब 20 फीट गहरी तलाई में डूबने से मौत हो गई। जानकारी अनुसार ग्राम नवाबपुरा निवासी 4 बच्चे ऊखलिया के पास तलाई में नहाने के लिए गए जहां पानी में नहाने के दौरान ही 11 वर्षीय अर्जुन पुत्र संपत भील गहरे पानी में चला गया और खड्डे में फस गया अर्जुन के डूबने की वजह से उसके तीनो साथी बालक डर के मारे मौके से भाग गए सूचना पर लोग इकट्ठे हो गए बच्चें को निकालने की कोशिश करने लगे लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी वही जानकारी पर सदर थाना की 112 वाहन भी मौके पर पहुंचा उसमे ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल ने अपनी जान जोखीम में डाल कर गहरी तलाई में कूद गया और बड़ी मशक्कत के बाद खड्डे में फंसे हुए बालक अर्जुन को बाहर निकाला व जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने बाद जांच मृत घोषित किया जिस पर उसे जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया उसका पोस्टमार्टम गुरुवार सुबह किया जाएगा।