views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। नगरपालिका निंबाहेड़ा की भूमि शााखा पर कार्य करने वाले कार्मिक से मिली भगत कर पालिका के पार्षद ने नगरपालिका के नाम पर फर्जी पट्टे जारी करवा लिए। इस मामले में कोतवाली निंबाहेड़ा पुलिस ने पार्षद एवं नगरपालिका के कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पुलिस का अनुसंधान जारी है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि योगेन्द्रसिंह पुत्र मानसिंह राजपूत निवासी ग्राम ठिकरिया थाना बगरू जिला जयपुर ने 25 जनवरी को कोतवाली निम्बाहेडा थाने पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कराया। लेकिन प्रकरण में आपसी राजीनामा हो जाने से प्रकरण में नतीजा एफआर देकर पत्रावली न्यायालय में पेश कर दी गई। इसके बाद प्रकरण में न्यायालय के आदेश पर डिप्टी निम्बाहेडा बद्रीलाल राव ने अनुसंधान किया। इसमें योगेन्द्रसिंह की बहिन दीपनेश कंवर के नाम पर नगरपालिका द्वारा जारी पट्टे की जानकारी प्राप्त की। उक्त पट्टा पार्षद भानुप्रतापसिंह द्वारा नगरपालिका निंबाहेड़ा की भूमि शााखा पर कार्य करने वाले निंबाहेड़ा निवासी जावेद खान पुत्र मोहम्मद शफीक खां पठान द्वारा उक्त फर्जी तरीके से बनाना पाया गया। इस पर आरोपित जावेद खान व भानूप्रतापसिंह को गिरफ्तार कर आरोपियों से फर्जी पट्टे बरामद किए गए। प्रकरण में अनुसंधान जारी है। दोनों आरोपियों ने मिली भगत कर अब तक करीब 8 फर्जी पट्टे जारी करवाने की बात सामने आई है।