5481
views
views
सीधा सवाल। कपासन। राजमार्ग पर माताजी के मंदिर के पास मंगलवार शाम को एक मजदूर के पानी लेने जाते पैदल रोड क्रॉस करने के दौरान हाइड्रा क्रेन वाहन की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई।रोड क्रॉस करने के दौरान वह वाहन की चपेट में आ गया।कपासन पुलिस थाने के ए एस आई नारायण सिंह ने बताया कि कस्बे के राज मार्ग पर माताजी के पास एक मजदूर रोड क्रॉस कर रहा था।इसी दौरान तेज गति से आए हाइड्रो क्रेन वाहन ने उसे चपेट में ले लिया। वो गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उसके साथी तुरंत ही हॉस्पिटल लेकर गए। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।मजदूर के साथियों ने बताया कि राम सिंह पुत्र जेमा बंजारा मध्यप्रदेश के गुना जिले के गांव बरसाती का रहने वाला था। अपने परिजनों सहित रिश्तेदारों के साथ जमीन में केबल बिछाने का काम करता था।पुलिस ने मृतक का शव मोर्चरी में रखवा दिया।आज उसका पोस्टमार्टम किया गया।मृतक के छोटे भाई सरनाम ने इस संबंध में रिपोर्ट दी हैं। जिसमें बताया कि मृतक सहित उसके कई रिश्तेदार उदयपुर के कोटड़ा से एक पिकअप वाहन में सवार हो कर कपासन की ओर आ रहे थे। कपासन में माताजी के मंदिर के पास राम सिंह पानी लेने रोड क्रॉस कर सामने जा रहा था। इसी दौरान तेज गति से आए हाइड्रो क्रेन वाहन से टक्कर मार दी और वो गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राम सिंह सहित उसके रिश्तेदार जमीन में केबल बिछाने का काम करते हैं। पिकअप में सभी उसके रिश्तेदार एक साथ थे। सभी कई सालों से यहां काम कर रहे थे।कपासन में भी इनको सीसीटीवी केबल जमीन में बिछाने का काम करना था। हादसे के दौरान राम सिंह की पत्नी और उसके चारों बच्चे साथ थे।