views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर में बुधवार रात दुकान बंद कर के घर जा रहे सर्राफा व्यवसाई के आभूषणों से भरा बैग चोरी होने का मामला सामने आया है। सर्राफा व्यवसाई सैनिक स्कूल के निकट फ़ूथपाथ पर सब्जी खरीद रहा था। तभी बाइक सवार बदमाश उसका आभूषण से भरा बैग चुरा कर ले गए। इसी दौरान सर्राफा व्यवसाई को भी पता चल गया और उसने पीछा भी किया लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगे। इस संबंध में सर्राफा व्यवसाई ने शहर के कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है। वहीं चोरी की यह वारदात सब्जी विक्रेता के दुकान पर लगे सीसी टीवी कैमरे में भी कैद हुई है। लेकिन रात का अंधेरा होने के कारण बदमाशों का चेहरा स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है।
कोतवाली थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार माताजी की पांडोली निवासी मुकेश पुत्र भैरूलाल सोनी की चित्तौड़गढ़ शहर के सदर बाजार में सर्राफा व्यवसाय की दुकान है। प्रतिदिन की तरह बुधवार शाम को वह दुकान बंद कर के स्कूटी पर अपने गांव जा रहा था। चित्तौड़गढ़ शहर में ही सैनिक स्कूल से पहले एक सब्जी विक्रेता की दुकान है। यहां अपनी स्कूटी रखी और सब्जी खरीदने लगा। सर्राफा व्यवसाई का ध्यान सब्जी खरीदने में था। इसी दौरान इससे कुछ दूरी पर एक बाइक आकर रुकी, जिस पर दो व्यक्ति थे। पीछे बेटा व्यक्ति नीचे उतरा और स्कूटी के आगे रखा आभूषण से भरे बैग को उठा कर ले जाने लगा। आरोपित बाइक पर बैठ कर भागने लगे तभी सर्राफा व्यवसाई को भी इसकी भनक लग गई। उसने आरोपियों को देख चिल्लाया तब तक आरोपित बाइक पर भाग निकले। इसने अपनी स्कूटी से भी पीछा किया लेकिन आरोपियों को पकड़ नहीं पाया। बाद में सर्राफा व्यवसाई ने चित्तौड़गढ़ कोतवाली पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। प्रार्थी ने बताया कि रात करीब 8.30 बजे दुकान बंद कर के घर जा रहा था। सैनिक स्कूल से पहले फुटपाथ पर सब्जी खरीद रहा था। तभी अज्ञात बदमाश उसका बैग लेकर चले गए। इसमें करीब ढाई किलो चांदी के आभूषणों के अलावा सोने की चेन भी रखी हुई थी। इधर, कोतवाली थाना पुलिस ने सर्राफा व्यवसाई की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि सब्जी विक्रेता की दुकान पर एक सीसी टीवी कैमरा भी लगा हुआ है। इसमें आभूषण से भरा बैग चोरी कर के ले जाने की वारदात कैद हुई है। लेकिन रात का अंधेरा होने के कारण आरोपियों का चेहरा साफ नहीं दिख रहा है। ऐसे में पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर लगे सीसी टीवी कैमरे के फुटेज खंगाले हैं। संदिग्ध बदमाशों की तलाश की जा रही है। इस मामले में अनुसंधान एएसआई नवलराम को सौंपा है।