views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के सदर थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक कैफे पर हुई तोड़-फोड़ और दो युवकों पर हमले के मामले में नामजद रिपोर्ट देने के बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। ऐसे में विरोध स्वरूप हमले में घायल दोनों युवकों के साथ इनके साथियों ने शहर में चित्तौड़गढ़-उदयपुर मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। इससे मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। बाद में सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।
जानकारी में सामने आया कि शहर के सदर थाना इलाके में जिला चिकित्सालय के निकट स्थित लकीट कैफे में तोड़फोड़ की घटना हुई थी। इस दौरान कैफे में मौजूद दो युवकों पर हमला कर दिया था। इन दोनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इस मामले में पीड़ित की ओर से सदर थाने में नामजद प्रकरण दर्ज कराया था। हमले के 24 घंटे बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। इसको लेकर पीड़ित पक्ष में रोष व्याप्त हो गया। मामले में चिकित्सालय में उपचाररत दोनों युवकों को सड़क पर बैठा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुवे जाम लगा दिया। घायल युवकों के साथियों ने मुख्य सड़क पर दोनों और वाहनों को रुकवा दिया। मुख्य मार्ग होने के कारण दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। इसकी जानकारी मिली तो सदर सीआई गजेंद्रसिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। प्रदर्शन कर रहे युवकों से समझाईश कर जाम खुलवाया। तब तक मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई थी। इस मामले में सदर थानाधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार को एक कैफे में हुई मारपीट और तोड़फोड़ की घटना की रिपोर्ट पर एससी एसटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। सीसी टीवी फुटेज और अन्य उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।