views
सीधा सवाल। बेगूं। विश्वप्रसिद्ध पर्यटक स्थल मेनाल में सोमवार को 150 फीट ऊंचाई से गिरते झरने गिरे कन्हैयालाल बैरवा का शव बुधवार सुबह एन डी आर एफ कोटा की टीम द्वारा रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा निवासी कन्हैयालाल बैरवा अपने दोस्त अक्षित धोबी के साथ पिकनिक मनाने मेनाल आया था, जहां कन्हैयालाल तेज बहाव में 100 मीटर बहते हुए 150 फीट ऊंचाई से गिरने वाले झरने में गिर गया। सूचना पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। दो दिन चले रेस्क्यू ऑपरेशन में शव नही मिलने पर मंगलवार को उच्चाधिकारियों से वार्ता के बाद मंगलवार शाम कोटा से एनडीआरएफ की टीम मेनाल पहुंची। बुधवार सुबह एनडीआरएफ की टीम ने अपना रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एनडीआरएफ के रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने के कुछ समय बाद ही कन्हैयालाल बैरवा का शव मिला।