views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। बीती रात एक गंभीर सड़क हादसा पेश आया जिसमें एक मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला और बच्ची सहित पांच लोगों की मौत हो। पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है। सभी के परिजन निंबाहेड़ा चिकित्सालय पहुंच गए हैं। जानकारी के अनुसार बीती रात भावलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक मोटरसाइकिल को अज्ञात भारी वाहन ने चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई। वही एक लगभग डेढ़ वर्षीय मासूम घायल हो गई जिसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। हादसे में मृतक एक हरिजन सहित अन्य भील परिवार के मृतकों की पहचान जीवन पिता मुन्नालाल हरिजन निवासी पीपल वास भदेसर हाल शंभूपुरा नई आबादी केसरपुरा रूप में हुई है वही जस्सू उर्फ रोशन और राम कन्या पति पत्नी थे। इनके साथ इनकी बेटी महिमा उर्फ मेमा मौजूद थी जो घायल हो गई जिसका उपचार किया जा रहा है वही 6 वर्षीय तारा पुत्री रामपाल भील की मौत हो गई। इसी के साथ एक अन्य नारु पिता माधु भील की इस दुर्घटना में मौत हुई है। जानकारी में सामने आया कि यह सभी चित्तौड़गढ़ से शव की ओर आये और और बाद में मृतक नारु के साले के यहां किसी काम से जा रहे थे इस दौरान हादसा हो गया। मृतकों में शामिल जीवन पिता मुन्नालाल हरिजन इनका मित्र था जो इनके साथ जा रहा था और इसी दौरान गंभीर सड़क हादसा पेश आया जिससे उनकी मौत हो गई।