views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के चंदेरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को चोरी की आशंका में दो युवकों से लोगों ने मारपीट कर दी। इसमें एक युवक ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया जबकि दूसरे को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। देर रात पुलिस हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस उपअधीक्षक शिव प्रकाश टेलर ने बताया कि पुलिस को दो लोगों की अचेत होने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को चिकित्सालय लाया गया जहां शंकर लाल खटीक पुत्र शांतिलाल(55) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया वहीं अन्य राकेश नायक का उपचार चल रहा है। राकेश ने रिपोर्ट में बताया है कि वह माताजी के दर्शन करने गए थे इस दौरान कुछ लोगों ने कर बात कर उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने नियम अनुसार कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक शंकर लाल खटीक कपासन के सिंहपुर का रहने वाला है और राकेश नायक पुत्र मिट्ठू लाल नायक नेतावल महाराज का निवासी है।