11970
views
views
सीधा सवाल। बेगूं। जोगणियां माता–मेनाल मार्ग पर रविवार सुबह कार के सामने अचानक जानवर के आ जाने से अनियंत्रित होकर कार पलट गई, दुर्घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई, तो वही तीन अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार सीकर के गांव पेवा निवासी श्यामलाल (43) पुत्र नानुराम जाट अपने भाई रघुनाथ प्रसाद जाट, विरमाराम निवासी नागौर और सोहनलाल निवासी सीकर के साथ रविवार सुबह जोगणियां माताजी के दर्शन कर वापस घर जाने के लिए निकले। इस दौरान जोगणियां माताजी–मेनाल रोड पर कार के सामने अचानक जानवर आ गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को कार से निकाल कर एंबुलेंस से बेगूं उप जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने श्यामलाल को मृत घोषित कर दिया तथा घायल रघुनाथ प्रसाद जाट, विरमाराम और सोहनलाल का उपचार शुरू किया। रघुनाथ प्रसाद की सिर और हाथ में गंभीर चोट आई है। हादसे की सूचना मिलने पर बेगूं थाने से एएसआई प्यारे लाल ने चिकित्सालय पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इधर पुलिस ने मृतक श्यामलाल के शव को चिकित्सालय की मॉर्च्यूरी में रखवाया। बताया गया कि श्यामलाल जाट ठेकेदारी का काम करता था।