views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। धोलापानी थाना क्षेत्र में खेत पर चारा काटने गए एक व्यक्ति की कुएं में डूबने से मौत हो गई। मृतक पिछले दो दिनों से लापता था, जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन शुरू की थी। मृतक के भाई सूरजमल पुत्र प्रभुलाल मीणा ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि केशुराम पुत्र प्रभू लाल मीणा खेत में चारा काटने गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसे हर जगह ढूंढ़ा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। दो दिन बाद, कुएं से तेज़ दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने कुएं के पास जाकर देखा, तो केशुराम का शव कुएं में तैरते हुए नजर आया। सूचना मिलते ही धोलापानी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाला। प्रारंभिक जांच में यह अंदेशा जताया जा रहा है कि व्यक्ति की फिसलन के कारण कुएं में गिरकर मौत हो गई होगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के दौरान हेड कांस्टेबल कमला शंकर, कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह, कांस्टेबल सौरभ पाटीदार, कांस्टेबल भंवर लाल मीणा, धोलापानी पटवारी सत्यनारायण धाकड़, सरपंच प्रतिनिधि बंशीलाल मीणा मौजूद रहे।