views
सीधा सवाल। चित्तौडग़ढ़। कोतवाली थाना पुलिस ने बस्सी थाना क्षेत्र से नाकाबंदी तोड़ कर भाग रही बिना नम्बरी स्कॉर्पियों को जब्त कर सात युवकों को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार रविवार शाम कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कोटा-चित्तौड़ मार्ग पर बस्सी थाना पुलिस की नाकाबंदी तोड़ कर एक स्कॉर्पियों चित्तौडग़ढ़ की ओर आ रही है। इस पर उपाधीक्षक तेज पाठक, थानाधिकारी संजीव स्वामी के निर्देश पर कोतवाली थाने की टीमों ने क्षेत्र में नाकाबंदी शुरू कर दी। कुछ ही देर में एक तेज रफ्तार सफेद रंग की स्कॉर्पियों बेरिकेट्स तोड़ती हुई चित्तौडग़ढ़ की ओर आई जिसका पुलिस द्वारा पीछा किया जा रहा था। इसी दौरान स्कॉर्पियों चालक शहर की सब्जी मण्डी में कई दो पहिया वाहनों को टक्कर मारता हुआ गोल प्याऊ पहुंच गया, जहां पुलिस टीम ने गाड़ी को रूकवा दिया। कोतवाली पुलिस ने स्कॉर्पियो सवार सात युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस द्वारा युवकों से पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया स्कॉर्पियो के नम्बर नहीं होने से किसी अवैध काम में उपयोग में लिए जाने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है।