views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। शहर के गोमाना दरवाजे के बाहर स्कूल के पास स्थित एक सुनसान भूखंड में घास के बीच युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए उसे छोटीसादड़ी चिकित्सालय की मोर्चरी में भिजवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान छोटीसादड़ी निवासी राकेश पुत्र प्रेमचंद खोखर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राकेश की मानसिक स्थिति पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी। वह एक दिन पहले घर से निकला था और वापस नहीं लौटा, जिसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर तलाश शुरू की, जिसके बाद राकेश का शव सुनसान पड़े भूखंड में घास के बीच पाया गया। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शव को एंबुलेंस द्वारा चिकित्सालय पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस द्वारा घटना के कारणों की जांच की जा रही है।