views
श्री गुरूनानक देव की जयंती पर निकाला जुलूस, हुआ जगह जगह स्वागत
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। जावद दरवाजा स्थित गुरूनानक देव मंदिर में कार्तिक मास की अमृत वेला में प्रात: 5 से साढ़े 6 बजे तक शबद कीर्तन का आयोजन कर गुरू जयंती मनाई गई। मंदिर मुख्य सेविका कविता वासवानी के अनुसार प्रात: 9 बजे भोग साहिब के बाद विभिन्न मार्गों से जुलूस श्री गुरू ग्रंथ साहिब की सवारी व गुरूदेव की जीवंत झांकियों के साथ निकाला गया। भोग साहिब में पूर्व अध्यक्ष खेमचंद कृपलानी, समाजसेवी महेश आहूजा, राजेश आहूजा, हरीराम लालवानी, नितिन ओटवानी, बंशीलाल जीवनानी, इन्द्रकुमार जीवनानी आदि उपस्थित रहे। आयोजन समिति के पूरण दातवानी ने बताया कि श्री गुरू ग्रंथ साहिब पर पूर्व मंत्री व विधायक श्रीचंद कृपलानी, पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने मत्था टेककर, अरदास कर सर्वत्र आनंद एवं खुशहाली की कामना की। महिला मंडल की नेहा आहूजा, संगीता कृपलानी, उर्वशी कृपलानी, भारती आहूजा, कंचन ओटवानी, आर्ची लालवानी आदि श्री गुरू ग्रंथ साहिब की सवारी के आगे झाडू व जल छिड़कर अगवानी कर रही थी। पूरे मार्ग में गुरूनानक देव के जयकारे जो बोले सो निहाल, नानक आया नानक आया आदि उद्घोष के साथ घोड़े पर धर्मध्वजा लेकर समाजजन चल रहे रहे थे। जुलूस का विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारियों सहित नगरवासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। सचिव रवि कृपलानी ने आभार प्रदर्शित करते हुए बताया कि दोपहर 1 बजे लंगर का आयोजन झूलेलाल भवन में हुआ। वहीं पर ज्योति साहिब व बहराणा साहिब का आयोजन किया गया। जहां शिवम भगत मंडली द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। समाजसेवी विनीत कृपलानी, लव आहूजा, मोहन दातवानी, पुरूषोत्तम गिडवानी, अशोक पुर्सवानी, सोनू दातवानी, राजेश बहरानी, पुनीत जीवनानी, ईशान लालवानी, हरीश आहूजा, दीपक कृपलानी आदि उपस्थित रहे।