views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भाजपा की प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक प्राथमिक सदस्यता सक्रिय सदस्यता एवं संगठन पर्व को लेकर जयपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई। इसमें वर्तमान में चल रहे पार्टी के प्राथमिक सदस्यता अभियान, सक्रिय सदस्यता अभियान एवं संगठन पर्व की समीक्षा की। बैठक प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल एवं प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने ली। बैठक में चित्तौड़गढ़ से भाजपा जिलाध्यक्ष के अलावा प्राथमिक सदस्यता के जिला संयोजक रघु शर्मा, श्रवणसिंह राव आदि ने भाग लिया। प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि पार्टी का प्रत्येक वह कार्यकर्ता जो विगत 3 वर्षों से प्राथमिक सदस्य है एवं कमल के फूल को अपना आदर्श मान कर के काम करता है उसको सक्रिय सदस्य बनना है। संगठन के इस अति महत्वपूर्ण संगठन पर्व के तहत संगठनात्मक ढांचे में कार्यकर्ताओं को दायित्व दिया जाना है। उसमें उसको उचित स्थान मिलना चाहिए। उन्होंने आगामी नवंबर माह के अंत तक लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश भी दिए। प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता आज इस अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई एवं बूथ पर सर्व स्पर्शी कमेटी का मनोनेनायान हो ऐसा प्रयास रहे। चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष ने प्रदेश को अवगत कराया की जिले ने सदस्यता का 75 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य प्राप्त कर लिया एवं अभी भी ऑनलाइन और ऑफलाइन सदस्यता निरंतर जारी है। बैठक में पूरे प्रदेश से जिलाध्यक्ष, प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्यता के जिला संयोजक उपस्थित थे।