924
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। वर्ष 2024 में माह नवंबर मे अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सहकारी सप्ताह का मूल उद्देश्य विकसित भारत के निर्माण में सहकारितायों संस्थाओं की भूमिका रखा गया है। इसी क्रम में आज
चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ दूध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड में सहकारी संगठनों में नवाचार तकनीकी और कुशल शासक के विषय पर बैठक आयोजित की गई। बैठक में चित्तौड़गढ़ संघ के प्रबंध संचालक बिमल कुमार पाठक ने सहकारी संगठनों में नवाचार तकनीकी और कुशल शासक पर विस्तृत चर्चा की गई इस अवसर पर विपणन प्रभारी यू सी व्यास पी एंड आई प्रभारी जमनालाल जाट दिनेश काकड़ा सीताराम जाट एवं सभी पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।