462
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। डॉ. भीमराव अंबेडकर ब्लड फाउंडेशन के तत्वावधान में आगामी 6 दिसंबर को बाबा साहब अंबेडकर की पुण्यतिथि एवं परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में रविवार को नेहरू उद्यान में फाउंडेशन की जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा और तैयारियों पर चर्चा की गई।
फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष मनोज कुमार बैरवा ने जानकारी दी कि यह शिविर सर्वसमाज के सहयोग से आयोजित होगा, जिसमें एससी, एसटी सहित अन्य सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। अधिकतम रक्तदान का लक्ष्य रखते हुए प्रत्येक कार्यकर्ता को कम से कम पांच रक्तदाताओं को शिविर में लाने का संकल्प दिलाया गया।
फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष निर्मल कुमार खटीक ने बैठक में बताया कि वर्तमान में फाउंडेशन प्रतापगढ़ और उदयपुर जिलों में रक्तदान सेवाएं प्रदान कर रहा है। जल्द ही इन जिलों में फाउंडेशन की कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा, जिससे वहां की गतिविधियों को और मजबूत किया जा सके।
बैठक में एससी-एसटी महासभा के अध्यक्ष कमल मीणा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान से संबंधित भ्रांतियों को दूर करने और जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण लोग रक्तदान के महत्व को समझेंगे और अधिक संख्या में इसमें भाग लेंगे।
बैठक में एडवोकेट महेंद्र खींची और एडवोकेट चमनलाल मीणा ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान फाउंडेशन के पदाधिकारी और सदस्यगण मौजूद रहे। बाबा साहब अंबेडकर को श्रद्धांजलि स्वरूप आयोजित इस विशाल रक्तदान शिविर के माध्यम से समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने सभी समाज के लोगों से शिविर में अधिक से अधिक भाग लेने की अपील की है।