views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़।
चातुर्मास समाप्ति के उपरांत रविवार को उप प्रवर्तिनी तप ज्योति श्री विजय प्रभा जी म.सा. एवं उनके साध्वी मंडल ने शांति भवन सेंथी से विहार कर मीरा नगर स्थानक में प्रवेश किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पुरुष व महिलाएं जयकारे लगाते हुए साथ में स्थानक तक पहुंचे। मीरा नगर स्थानक में चंदन बाला महिला मंडल और दिवाकर महिला परिषद ने गीतिका के माध्यम से गुरुनी मैया और साध्वी मंडल का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान प्रेम सज्जन साधना संस्थान के अध्यक्ष कंवर लाल सूर्या ने चातुर्मास के सफल एवं ऐतिहासिक आयोजन के लिए सेथी संघ अध्यक्ष लक्ष्मी लाल चंडालिया का बहुमान किया। सभा का संचालन मीरा नगर के मंत्री पारस मल बाबेल ने किया। उन्होंने बताया कि सोमवार के प्रवचन में श्री विजय प्रभा जी म.सा. को "मेवाड़ ज्योति" और श्री विद्या श्री जी म.सा. को "प्रवचन प्रभाविका" की उपाधियों से अलंकृत किया जाएगा।
इस विशेष अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और गुरुनी मैया के दर्शन व प्रवचन का लाभ लिया।