504
views
views
सीधा सवाल। भूपालसागर। उपखण्ड क्षेत्र के साण्डेश्वर महादेव मन्दिर पर खटीक समाज की बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता खटीक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकरलाल खटीक ने की उन्होंने अपने संबोधन में समाज में फैल रही कुरीतियों के बारे में चर्चा की प्री वेडिंग को शादी से पहले का अनावश्यक खर्च बताया उसको पूर्ण रूप से बंद करने के बारे में अपना विचार रखा साथ ही समाज द्वारा आयोजित किया जा रहा सामूहिक विवाह की रुपरेखा बनाकर समाज का किस प्रकार से सहयोग रहेगा जिसके बारे मे विस्तृत से चर्चा की गई सामूहिक विवाह निशुल्क आयोजित किया जायेगा जिसमे वर व वधु पक्ष से कोई पैसा नही लिया जायेगा इसी के साथ खटीक समाज आकोला और ताणा गांव की कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिसमें अध्यक्ष ताणा के मोहनलाल चावला एवं आकोला से हीरालाल खटीक को नियुक्त किया यह अध्यक्ष अपने-अपने गांव की कार्यकारिणी बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराएंगे कार्यक्रम मे राष्ट्रीय एकता मंच के सी.पी चौहान, राजेश बागड़ी, रतन लाल, धनराज, राजेश पहाडियां, चमन खटीक, हेमन्त, बृजेश, कन्हैयालाल, सोहनलाल, मदन, ओमप्रकाश, रोशनलाल , बालूमाराज, प्रकाश, मागीलाल, रामलाल, अंकित, आदी साथ ही ताणा,आकोला, कानाखेड़ा गाँव के सदस्यो ने बैठक मे भाग लिया।