9366
views
views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। नगर पालिका पार्षद एवं किसान विकास समिति के अध्यक्ष सुरेश गुजराती ने राजस्थान सरकार के स्वायत शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा से मुलाकात कर नीमच रोड स्थित नाले की जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा किए गए अवैध कब्जे और निर्माण को हटाने की मांग की।पार्षद गुजराती ने बताया कि नगर के प्रमुख नाले की जमीन, जिसकी बाजार में कीमत करोड़ों रुपये है, पर भूमाफियाओं ने फर्जी दस्तावेजों की मदद से कब्जा कर लिया है। यह नाला क्षेत्रीय गांवों के बरसाती पानी को तालाब तक ले जाने का मुख्य स्रोत है। इसके बावजूद, नाले की भूमि पर अवैध रूप से दुकानें और अन्य निर्माण किए जा रहे हैं। गुजराती ने आरोप लगाया कि नगर पालिका के अधिकारी भूमाफियाओं से मिलीभगत कर इस अवैध कब्जे को संरक्षण दे रहे हैं। 2012-13 में व्यवसायिक रूपांतरण के नाम पर कालोनाइजरों को भूमि बेची गई, लेकिन नाले की भूमि भी कब्जे में ले ली गई। कई बार शिकायतों और विरोध के बावजूद, अधिकारी कार्रवाई करने के बजाय मामले को दबा रहे है।
पार्षद ने बताया कि उन्होंने नाले की भूमि पर अवैध कब्जे के खिलाफ भूख हड़ताल और धरना दिया, जिसके बाद पालिका अधिकारियों ने माप-जोख की। इसमें 14-18 फीट भूमि पर अवैध अतिक्रमण पाया गया। अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन अगले ही दिन संबंधित अधिकारी ने फोन बंद कर लिया और कोई कार्रवाई नहीं की। गुजराती ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने नदियों, नालों और रास्तों की जमीन पर किसी भी प्रकार के निर्माण पर रोक लगा रखी है। इसके बावजूद सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना की तरह। पार्षद ने स्वायत शासन मंत्री से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने अवैध निर्माण को तुरंत ध्वस्त करने की भी मांग की है। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, भाजपा ओबीसी मोर्चा नगर अध्यक्ष कैलाश चंद्र इंदौरा, गिरिराज सोनी, अमर सिंह आजना और रतन सिंह राजपूत सहित अन्य लोग मौजूद थे।