5271
views
views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। रेलवे परियोजना के उचित मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। रविवार शाम को क्षेत्रीय विधायक श्रीचंद कृपलानी धरना स्थल पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे किसानों से मुलाकात की। किसानों ने अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर विधायक के सामने विस्तार से चर्चा की।
धरना प्रदर्शन में अचलपुरा, सेमरड़ा, बरेखन, मलावदा, और आसपास के गांवों के किसान बड़ी संख्या में शामिल हैं। किसानों का कहना है कि रेलवे परियोजना के लिए उनकी जमीन अधिग्रहित की जा रही है, लेकिन मुआवजा न्यायसंगत नहीं है। उनका आरोप है कि जब तक उचित मुआवजा नहीं मिलेगा, वे आंदोलन खत्म नहीं करेंगे और रेलवे का कार्य भी बाधित रहेगा।
विधायक कृपलानी ने धरनास्थल पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि वे उनके साथ खड़े हैं और उनकी मांगों को प्रशासन के समक्ष मजबूती से उठाएंगे। उन्होंने इस मामले को लेकर जिला कलेक्टर और रेल्वे अधिकारियों से फोन पर बात की और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्दी ध्यान नहीं दिया गया तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।