प्रतापगढ़ / छोटीसादड़ी - जयपुर से छोटीसादड़ी के लिए सीधी रोडवेज बस सेवा शुरू, यात्रियों को मिलेगी राहत
views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। जयपुर से छोटीसादड़ी तक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। जयपुर से चलने वाली रोडवेज बस सेवा को अब बड़ीसादड़ी से आगे बढ़ाकर छोटीसादड़ी तक कर दिया गया है। यह बस प्रतिदिन सुबह 7 बजे जयपुर के वैशाली नगर से रवाना होती है और अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ होते हुए रात्रि 8:30 बजे बड़ीसादड़ी पहुंचती थी। अब यह बस बड़ीसादड़ी से आगे 33 किलोमीटर की यात्रा तय कर छोटीसादड़ी पहुंचती है और वहीं रात्रि विश्राम करती है। यह बस सुबह 4:30 बजे छोटीसादड़ी से अपनी यात्रा शुरू करती है और 5:30 बजे बड़ी सादड़ी पहुंचती है। यहां से यह बस चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और अजमेर होते हुए जयपुर के लिए रवाना होती है। इस बस सेवा के विस्तार से छोटीसादड़ी और आसपास के गांवों के लोगों को बड़ी राहत मिली है। अब यात्री बड़ी सादड़ी रेलवे स्टेशन से सुबह 5:55 बजे उदयपुर जाने वाली ट्रेन पकड़ सकते हैं। इससे क्षेत्र के लोगों के लिए परिवहन और कनेक्टिविटी की सुविधाएं बेहतर हो गई हैं। इस नई सुविधा से छोटी सादड़ी और उसके आसपास के क्षेत्रों के लोगों को बड़ी सादड़ी रेलवे स्टेशन और उदयपुर की यात्रा में आसानी होगी। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग इस सेवा के माध्यम से तेज और सुलभ परिवहन का लाभ उठा सकते हैं।