1008
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अब मौसम में सर्दी की ठंडक घुलने लगी है। सुबह और शाम के समय सर्दी का अहसास होने लगा है। तापमान में भी लगातार गिरावट जारी है। अमूमन 15 नवंबर तक तेज सर्दी शुरू हो जाती है। लेकिन फिलहाल दोपहर में गर्मी का थोड़ा बहुत असर है। लेकिन शाम को और सुबह सर्दी का असर है। लोग अब गर्म कपड़ों में लिपटे दिखाई देने लगे हैं। शहर एवं जिले में ऊनी वस्त्रों की बिक्री शुरू हो गई है। शहर में रोडवेज बस स्टैंड के पीछे ऊनी वस्त्रों के हरियाणा मार्केट में लोगों की चहल पहल दिखने लगी है। अब ऊनी वस्त्रों की ग्राहकी दिखने लगी है। शहर के अलावा गांवों से भी लोग यहां ऊनी वस्त्र खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं।