views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। उपखंड क्षेत्र के ग्राम घटेरा निवासी एक विवाहिता के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, महिला शुक्रवार सुबह अपने घर से चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय में अपनी भुआ की बहू की तबीयत पूछने जाने की बात कहकर निकली थी। लेकिन न तो वह जिला चिकित्सालय पहुंची और न ही अपने गांव वापस लौटी।
महिला के जेठ राजकुमार शर्मा ने बताया कि लापता महिला मंजू, उनके छोटे भाई पिंटू की पत्नी है। मंजू का मोबाइल भी बंद आ रहा है। परिजनों ने जब उसके पीहर चावंडिया (साडास) में पता किया, तो मालूम हुआ कि वह वहां भी नहीं पहुंची।
महिला के ससुर दिनेश चंद्र शर्मा ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि मंजू अपने साथ बीसी से प्राप्त 1,40,000 रुपये नकद और जेवरात लेकर गई है। चार साल पहले चावंडिया निवासी बंशीलाल शर्मा की पुत्री मंजू का विवाह पिंटू के साथ हुआ था और वह वर्तमान में घटेरा में रह रही थी। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई ओमप्रकाश मेनारिया को सौंपी है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।