2016
views
views
मध्य प्रदेश के कत्लखाने ले जा रहे थे
सीधा सवाल । निम्बाहेडा। सोमवार को अल सुबह मढ़ा गुलफोशन गाड़िया लोहार बस्ती के पास एक आइसर ट्रक से ठूस ठूस कर भरे हुए मवेशियों से भरे होने की सूचना पर गो सेवा दल व ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच देखा तो ट्रक के उपर खाली कार्टून भरे हो कर डबल पोरशन बना कर निचे मवेशी ठूस ठूस कर भरा हुआ जिनके पांव बान्ध रखे थे सदर थाना पुलिस भी सूचना पर मौके पर पहुंची पूछताछ करने पर पर पता चला कि चालक गाड़ी को छोड़ कर भाग गया गांव वाले व गौ सेवा दल की मदद से ट्रक को ट्रैक्टर के जरिए श्री जैन दिवाकर कमल गौशाला में मवेशीयो को एक-एक कर के रास्सी से बन्दे हुए पांव को खोल कर खाली किये जो कुल 15 नन्दी (बैल) केल्डा को मुक्त कराए उक्त ही वंश मध्यप्रदेश के कत्ल खाने में ले जाए जा रहे थे।पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है।