views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय सहकार सप्ताह के तहत सोमवार को क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड चित्तौडगढ द्वारा सहकारी संगठनो के बीच सहयोग को मजबूत करना विषय पर संगोष्ठी का आयोजन चेयरमेन प्रवीण सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में समिति परिसर में किया गया।
मुख्य प्रबंधक महेन्द्र वर्मा ने बताया की प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनाक 14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक अखिल भारतीय सहकार सप्ताह का आयोजन समूचे देश में किया जा रहा है। इस सप्ताह के तहत सोमवार को सहकारी संगठनो के बीच सहयोग को मजबूत करना विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी के दौरान सहकारी भूमि विकास बैंक सचिव सुनील व्यास ने सहकारी संस्थाओ इफ्फको,कृभको के उत्पाद पर प्रकाश डालते हुए किसान किस तरह इनके उत्पाद युरिया एवं डिएपी का प्रभावी उपयोग अपनी फसल में कर सकता है। उन्होने अमूल डेयरी, मदर डेयरी एवं सरस डेयरी का उदाहरण देते हुए कहां कि यह संस्थाएं सहकारिता के क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही है। मुख्य क्षैत्रिय प्रबंधक कृभको रामजी लाल शर्मा ने बताया की कृभको कम्पनी के आने वाले उत्पाद जैविक खाद, नेनो डिएपी, नेनो युरिया का प्रयोग किसान अपनी फसल में करके अधिक मुनाफा ले सकता है।
अपने अध्यक्षीय उदबोधन में चेयरमेन प्रवीण सिंह राठौड़ ने बताया कि इफ्फको एवं कृभको सहकारी क्षेत्र में किसानों को समय पर माल उपलब्ध करा रही है, किसान राजफेड के माध्यम से अपनी कृषि उपज बेचकर बाजार दर से अधिक मुनाफा ले सकता है।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष रामेश्वर धाकड़, सीकेएसबी प्रबंधक(प्रशासन) सुधीन्द्र गोठवाल, समिति डायरेक्टर महिपाल सिंह भाटी, किशन डांगी, लेहरूलाल गाडरी बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित थे।