4662
views
views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। छोटीसादड़ी- नीमच मार्ग पर बीती रात एक चलती ट्रक से अज्ञात चोरों ने मुंगफली की 7-8 बोरियां चुरा लीं। घटना नो मील और सुबी बायपास के बीच केसुंदा मोड़ पर हुई। प्राथी ललित सालवी ने छोटीसादड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया कि नीमच होते हुए राजकोट की ओर जा रहे ट्रक पर बदमाशों ने चलती गाड़ी के ऊपर चढ़कर त्रिपाल काटा और बोरियां नीचे गिरा दीं। घटना की सूचना मिलते ही केसुंदा पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में ट्रक का त्रिपाल कटे हुए पाया गया और करीब 8 बोरियां गायब मिलीं। पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।