views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। उपखंड न्यायालय के आदेश पर प्रशासन ने तीन वर्षों से बंद पड़े रास्ते को भारी पुलिस जाब्ते के बीच खुलवाकर दलित किसान जगन्नाथ जटिया को उसका अधिकार दिलाया। यह मामला मलावदा गांव के पटवार हल्का गोमाना में आराजी संख्या 320 और 342 के बीच स्थित रास्ते का था, जिसके बंद होने के कारण किसान अपनी जमीन पर खेती नहीं कर पा रहा था। किसान जगन्नाथ ने रास्ता बंद होने की शिकायत उपखंड मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराई थी। मामले की सुनवाई के बाद एसडीएम ने धारा 251 'ए' के तहत रास्ता खोलने का आदेश दिया। मंगलवार को नायब तहसीलदार भागीरथ मीणा, पटवारी किशन धाकड़ सहित भारी पुलिस बल की उपस्थिति में इस आदेश का पालन किया गया।
नायब तहसीलदार भागीरथ ने बताया कि रास्ता खुलने से किसान अब अपनी जमीन पर निर्वाध रूप से खेती कर सकेगा। प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान विवाद की आशंका को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी।