1197
views
views
हमारा शौचालय - हमारा सम्मान अभियान का शुभारंभ
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। विश्व शौचालय दिवस पर हमारा शौचालय - हमारा सम्मान अभियान का शुभारंभ मंगलवार को जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला परिषद सभागार में हुआ। जिला कलक्टर ने शौचालय हेतु चयनित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए। लाभार्थियों से संवाद करते हुए जिला कलक्टर ने शौचालय को सम्मान की बात बताते हुए उन्हें स्वच्छता बनाए रखने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने अधिकारियों को स्वच्छता के संबंध में जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक ने बताया कि हमारा शौचालय - हमारा सम्मान अभियान के तहत 19 नवम्बर से 5 दिसम्बर 2024- अक्रियाशील सामुदायिक शौचालय को क्रियाशील बनाना। 05 से 09 दिसम्बर 2024 सर्वे कर व्यक्तिगत शौचालय एवं सामुदायिक स्वच्छता परिसर में सुधार को मापना एवं उत्कृष्ट शौचालयों की पहचान करना एवं 10 दिसम्बर 2024 को सर्वश्रेष्ठ शौचालयों को पुरस्कृत करना, अभियान के प्रभावो की रिपोर्ट तैयार करना एव अभियान का समापन कराना शामिल है।
अभियान के तहत व्यक्तिगत शौचालयों के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र का वितरण, सर्वेश्रेष्ठ व्यक्तिगत शौचालय एव सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की प्रतियोगिता एवं विजेताओं का सम्मान किया जाएगा। साथ ही, बीमारियों की रोकथाम हेतु पीने के पानी का परीक्षण, व्यवहार परिवर्तन हेतु ब्लॉक /ग्राम पंचायत स्तर पर अभियान का शुभारंग, उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छता मित्रों का सम्मान एवं डिग्निटी कैंप आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) की कार्यकारी परिषद् एवं जल जीवन मिशन हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की संयुक्त बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में एसीईओ राकेश पुरोहित, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता सुनीत कुमार सहित विभागीय अधिकारी एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।