views
सीधा सवाल। प्रतापगढ़। पत्रकारों पर हो रहे जानलेवा हमलों के विरोध और सुरक्षा की मांग को लेकर इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के बैनर तले जिले के पत्रकारों ने मंगलवार को मिनी सचिवालय पर प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। संगठन के जिला अध्यक्ष अमित पुरोहित ने बताया कि हाल ही में टोंक जिले के अलीगढ़ गांव में प्रदर्शनकारियों की खबर कवरेज करने पहुंचे पीटीआई के कैमरामैन और रिपोर्टर पर भीड़ में शामिल उपद्रवियों ने हमला किया। उनके कैमरे और मोबाइल तोड़ दिए गए, और बाद में उन्हें जला दिया गया। इस हमले में दोनों पत्रकारों को गंभीर चोटें आईं। वे बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर वहां से निकल पाए।
घटना के दौरान कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर मौजूद थे, लेकिन किसी ने पत्रकारों की मदद नहीं की। इस घटना ने प्रदेश भर के पत्रकारों में आक्रोश फैला दिया है। पत्रकारों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाए जाने की मांग की है। मंगलवार सुबह 11 बजे पत्रकार मिनी सचिवालय पर एकत्र हुए और प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
पत्रकारों पर हमले के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द लागू किया जाए। इस दौरान संभाग प्रभारी राकेश सोनी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य विपिन जोशी, दिलीप सेन, तेजकरण राठौर, यूनुस मंसूरी, रितेश सालवी, रियाज मंसूरी, तारु सिंह, किशोर छाबड़ा सहित कई अन्य पत्रकार मौजूद रहे।