924
views
views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। शांत क्रांति जैन संघ के महा नायक आचार्य विजय राज जी ने चिकारड़ा संघ को चातुर्मास की स्वीकृति देकर संग पर महती कृपा करके चिकारड़ा को धर्म लाभ का मौका दिया । जानकारी में पप्पल बोहरा ने बताया कि चिकारड़ा में 2025 का चातुर्मास कीर्ति श्री जी मां सा आदि ठाना 6 का चातुर्मास घोषित किया । वही बताया कि चातुर्मास के लिए संघ ने विनती की थी । उसी संदर्भ में कोटा में ज्यों ही चिकारड़ा चातुर्मास की घोषणा हुई, चिकारड़ा संग सहित समजन में खुशियां छा गई। कोटा में होली चातुर्मास पर आचार्य श्री विजय राज जी मां सा के मुखारविंद से 25 चातुर्मास की घोषणा हुई थी। जिसमें उपाध्याय प्रवर का अंधेरी मुंबई एवं आचार्य श्री का जयपुर संग को चातुर्मास मिला । चिकारड़ा चातुर्मास के लिए विनती करने को लेकर एक बस भर समाजन कोटा गए। वही अन्य स्थानों से भी बस भर कर समाज जन पहुचे । ओर अपने अपने क्षेत्रों में चातुर्मास के लिए विनती पत्र प्रस्तुत किए। हजारों कि संख्या में आचार्य भगवन की एक झलक पाने को श्रावक श्राविका इंतजार कर दिखाई दिए। जैसे ही आचार्य श्री पधारे तो बीकानेर के लाल ने गणी खम्मा के नारे से पंडाल गुंजायमान कर दिया। 2024 का शानदार चातुर्मास पहले भी चिकारड़ा में युग प्रभव जी आदि ठाना 3 का सम्पन्न हुआ। 2025 का चातुर्मास लेने पहुचने वालो में शांति लाल कोठारी ,कन्हैया लाल वीरानी, सौभाग् मल छाजेड़, , सुशील कोठारी ,जगदीश जैन, महावीर जैन , खुशाल बोहरा, राहुल वीरानी ,गणपत खटोड़, पुलकित धींग, शैलू छाजेड़, विष्णु शर्मा , मनीष अग्रवाल, पलपल ,डोली ,उन्नति ,भीनी, तनु ,बाबू, जयति ,मिष्टी के साथ कई श्रावक श्राविका उपस्थित थे।