1638
views
views

सीधा सवाल। कपासन। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ कपासन और जिला मुख्यालय चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में सौर ऊर्जा संरक्षण जन जागरुकता अभियान में प्रतियोगिता और वाहन रैली का आयोजन किया गया।स्थानीय संघ सचिव पूरण मल तेली ने बताया कि उपखण्ड स्तरीय सौर ऊर्जा संरक्षण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन महाराणा प्रताप सभागार पंचायत समिति कपासन में किया गया। इसमें प्रत्येक पंचायत से प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त 85 विद्यार्थियों ने भाग लिया और प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पियूष जाट रा उ प्रा वि तरनावों का खेड़ा एवं द्वितीय स्थान कन्हैया लाल जाट रा उ मा वि पाण्डोली स्टेशन तथा तृतीय स्थान पर कुलदीप जाट एवं अर्पित जाट ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया।प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले सभी विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपाल लाल शर्मा ने देकर सम्मानित किया ।सभी प्रतिभागियों को पेन का सेट उपहार स्वरूप दिये गए।मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपाल लाल शर्मा ने बच्चों को सौर ऊर्जा संरक्षण पर अपने विचारों से लाभान्वित किया।उपखण्ड अधिकारी राजेश सुवालका,तहसीलदार नासीर बेग मिर्जा तथा विकास अधिकारी मुकेश पोरवाल ने हरी झंडी दिखाकर कर वाहन रैली को रवाना किया।सौर ऊर्जा संरक्षण जन जागरुकता रैली में सौर ऊर्जा के सम्बन्धित नारे लगाते हुए उपखण्ड अधिकारी कार्यालय,दरगाह,हाइवे चौराहा,पुलिस थाना,पाँच बत्ती चौराहा,पीपली बाजार, बस स्टेण्ड होते हुए स्काउट गाइड कार्यालय पंचमुखी हनुमान मन्दिर प्रांगण में समापन की गई।रैली का मुख्य उद्देश्य सौर ऊर्जा का प्रचार प्रसार एवं अधिकाधिक उपयोग करने हेतु प्रेरित करना था।
कार्यक्रम में मुरलीधर अहीर,धीरेन्द्र कच्छावा,पूरण मल जाट,आशा विरवाल,रेखा कुमावत,जमील खाँ पठान, नथौली राम,शंकर सिंह राणावत और नरेन्द्र कुमार जोशी ने सक्रिय सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया।अन्त में सचिव पूरण मल तेली ने सबका आभार व्यक्त किया।