10458
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के गंगरार थाना क्षेत्र में स्थित एक बेशकीमती जमीन पर माफिया कब्जा कर रहे है। इसे लेकर प्रार्थिया ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है। प्रकरण दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के अनुसार गंगरार निवासी निर्मला पत्नि धनराज लखारा ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। इसमें
बताया कि प्रार्थिया की कृषि भुमि गंगरार में है, जिसके आराजी नम्बर 2534, 2535 है। उक्त कृषि भूमि पर प्रार्थिया के ससुर नानूराम पुत्र इन्दरमल लखारा के नाम करीब 50 वर्ष पूर्व आवंटन हुई थी। तब से उक्त कृषि भूमि पर नानूराम का कब्जा था। इनकी मृत्यु के बाद उक्त कृषि भूमि को प्रार्थिया व उसके पति उपयोग उपभोग में लेकर कृषि कर रहे है। इस भूमि पर प्रार्थिया का कब्जा है। मेरी कृषि भूमि पर मदनलाल पिता धन्ना जाट निवासी कुरातिया थाना गंगरार अवैध तरीके से कब्जा कर रहा है और ट्रेक्टर, जेसीबी व डंपर लाकर मेरे खेत पर भराव डाल रहा है और नीवें खोद रहा है। प्राार्थीया की जमीन' पर आज दिनांक को मदनलाल नींव खोद रहा है जिस पर मैने मदनलाल को मेरी जमीन पर कब्जा करने व नीवें खोदने से मना किया तो उसने मेरे साथ लडाई झगडा कर मारपीट की। आरोपित ने प्रार्थिया से मारपीट की और उसने पकड़ कर नींव में फेंक दिया। रिपोर्ट में बताया कि प्रार्थिया के साथ मदन जाट द्वारा वर्ष 2020 में भी जमीन पर कब्जा करना चाहा। इसकी रिपोर्ट गंगरार थाने में दी गई थी। उक्त घटना की रिपोर्ट लिखवाने में थाने पर गई तो थाने पर रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया। प्रार्थिया ने जमीन पर कब्जे का आरोप लगाते हुवे एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की मांग की।