714
views
views
पेयजल संकट पर प्रशासन सख्त, टैंकरों की तत्काल व्यवस्था के निर्देश

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशन में भदेसर पंचायत समिति के लेसवा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू. अ.) रामचंद्र खटीक की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए।
चौपाल में कुल 50 परिवाद प्राप्त हुए, जिनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को 5 से 10 दिन का समय निर्धारित किया गया। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए गए कि गांव में पेयजल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल पानी के टैंकरों की व्यवस्था की जाए।
ग्राम विकास से जुड़ी अहम मांगें
ग्रामवासियों ने रोड लाइट एवं नालियों की सफाई की समस्या को उठाया, जिस पर एडीएम ने विकास अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी को 7 दिन में समाधान की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। इसके अलावा, ग्रामीणों ने शमशान घाट की चारदीवारी और गोस्वामी समाज के समाधि स्थल के लिए भूमि आवंटन की मांग की, जिस पर तहसीलदार को निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
सड़क, खेल और अतिक्रमण से जुड़ी समस्याओं का समाधान
लेसवा-भदेसर रोड पर बबूल के पेड़ हटाने हेतु सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया। स्टेट लेवल के कबड्डी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया और उनकी खेल मैदान की मांग पर पटवारी एवं ग्राम विकास अधिकारी को प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा गया। गौचर एवं बिलानाम जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए उपखंड अधिकारी और तहसीलदार को 7 दिन में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। लेसवा-देवाखेड़ा सड़क मार्ग की मांग पर तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को तत्काल निरीक्षण कर 2 दिन में समाधान देने को कहा गया।
गौशाला और पशुपालन से जुड़े निर्देश
चौपाल में ग्रामीणों द्वारा गौशाला की मांग रखी गई, जिस पर अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया। वहीं, पशुपालन विभाग को गांव में पशु चिकित्सक की नियुक्ति करने के निर्देश दिए गए।
चौपाल में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, उपखंड अधिकारी ऋषि सुधांशु पांडे, तहसीलदार शिव सिंह, नायब तहसीलदार शिव शंकर पारीक, सरपंच सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।