views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्रवाई करते हुए केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरोने चित्तौड़गढ़-उदयपुर राजमार्ग पर एक बड़ी सफलता हासिल की है। सीबीएन की टीम ने 4.260 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीबीएन के उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुन्देल के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत सीबीएन चित्तौड़गढ़ सेल के अधिकारियों ने यह कार्रवाई की। टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (राजस्थान नंबर) का उपयोग कर अवैध अफीम की तस्करी कर रहा है। इस सूचना के आधार पर अधिकारियों ने संदिग्ध मार्ग पर निगरानी बढ़ा दी।
सीबीएन की टीम ने चित्तौड़गढ़-उदयपुर राजमार्ग पर डूंगला में एक संदिग्ध स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को रोका। तलाशी लेने पर 4.260 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद हुई। कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद अफीम और वाहन को जब्त कर लिया गया तथा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।