399
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच से भरपूर फतेह विहार प्रीमियर लीग बॉक्स क्रिकेट सीजन-7 का शानदार आगाज हुआ। पहले दिन कुल 8 मुकाबले खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ नाकोड़ा धाम शादी के मुख्य पुजारी धनराज शर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में भूमि विकास अध्यक्ष बद्रीलाल जाट, फतेह विहार क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश चंद्र पटवारी, संरक्षक सुरेश चंद्र कुमावत, उपाध्यक्ष गुमान सिंह राठौड़ और दिनेश चंद्र नवाल मौजूद रहे। यह प्रतियोगिता तीन दिन तक चलेगी, जिसमें कुल 23 मैच खेले जाएंगे। पहले दिन शुक्रवार को 8 मुकाबले हुए, जबकि शेष मुकाबले शनिवार और रविवार को खेले जाएंगे। रविवार को सेमीफाइनल और फाइनल मैच का आयोजन होगा, जिसमें विजेता टीम का फैसला होगा। इस रोमांचक प्रतियोगिता में 10 टीमें भाग ले रही हैं। खास बात यह है कि हर टीम में दो महिलाएं, एक बच्चा और 45 वर्ष से अधिक उम्र के एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है, जिससे यह टूर्नामेंट और भी खास बन गया है।
खेल के अनोखे नियम
इस प्रतियोगिता के अनूठे नियम इसे और रोमांचक बना रहे हैं। अधिकतम 8 रन तक बनाए जा सकते हैं। सुपर ओवर में बनाए गए रन डबल गिने जाएंगे, जिससे आखिरी पलों में भी मैच रोमांचक बना रहेगा। पहले दिन खेले गए मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों को भरपूर रोमांच मिला। अब सभी की नजरें सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों पर टिकी हैं, जहां विजेता टीम को ट्रॉफी से नवाजा जाएगा।