1050
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। महावीर इंटरनेशनल के जीव दया एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सदस्यों द्वारा नगर के मुक्ति धाम में 21 पौधे रोपित किए गए। संगठन के सचिव लोकेश जायसवाल ने बताया कि पौधारोपण के साथ-साथ वन संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर जोन डायरेक्टर कांतिलाल दक एवं संरक्षक राजमल मुरड़िया ने स्वयं पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में वनों के महत्व, उनसे मिलने वाले लाभों और उनकी रक्षा की आवश्यकता पर चर्चा की गई। इस दौरान महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष कैलाश गिरी गोस्वामी, सचिव लोकेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र जैन, सौभाग्य सिंह मेहता, अशोक सोनी, सुरेश जिंदल, जसवंत कासमा, अरविंद नाहर, रोहित रेगर, राकेश गायरी, प्रवीण शर्मा, श्याम गिरी गोस्वामी आदि मौजूद रहे।