1113
views
views

सीधा सवाल। चितौड़गढ़। शहर में उदयपुर मार्ग पर बापूनगर सेन्थी स्थित रिहायशी क्षेत्र में शराब की दुकान का स्थानीय निवासियों की और से प्रबल विरोध किया जा रहा है। वहीं मंगलवार को भी बड़ी संख्या में महिलाएं भी धरना स्थल पर पहुंची और विरोध जताया है। क्षेत्र के लोगों। का आरोप है कि शराब की दुकान के कारण इस क्षेत्र में आए दिन शराबियों द्वारा उत्पाद मचा कर क्षेत्र में रहने वाले लोगों को परेशान किया जा रहा है। इसके निकट मंदिर, बाल विद्यालय एवं गर्ल्स हॉस्टल के समीप मनचलों द्वारा अनैतिक व्यवहार किया जाता है। स्थानीय लोगों का सड़क पर घूमना भी मुश्किल हो गया। ऐसे में शराबियों द्वारा आसपास की दुकान पर किराने की दुकान पर कोई भी सामग्री ली जाती है, वह नहीं मिलती है तो विवाद की स्थिति बन जाती है। कुछ दिनों पूर्व एक बड़ा विवाद भी हुआ था। शराबियों के जमावड़े के कारण महिला एवं बच्चों का घर के बाहर घूमने अभी मुश्किल हो गया गलियों में छुप कर शराब पीने के कारण महिलाएं, बच्चे सड़क पर घूम तक नहीं पा रहे। लोगों का आरोप है कि शराब ठेकेदार द्वारा दुकान में पीछे बिठा कर शराब भी पिलाई जा रही। यदि शराब की दुकान बंद नहीं की गई तो मुख्य मार्ग को बंद कर बाद धरना प्रदर्शन किया जाएगा। शराबियों द्वारा मंदिर में आने वाले श्रद्धालु बच्चों को छोड़ने स्कूल लेने जाने वाली माता वह गर्ल्स हॉस्टल में कभी भी कोई बड़ा अपराध किया जा सकता है। क्षेत्र के लोगों ने चेतावनी दी कि शराब की दुकान बंद नहीं की गई व आने वाले समय में यदि कोई भी घटना होती है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की रहेगी। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में माताएं बहने एवं स्थानीय लोगों ने भाग लिया।
