6762
views
views

सीधा सवाल। कनेरा। प्रति वर्ष की भांति स्थानीय उपतहसील कनेरा में महिलाओं द्वारा गणगौर सवारी बड़े ही हर्षौल्लास से पूरे नगर में निकाली गई। हाथों से निर्मित सुसज्जित शिव पार्वती की सवारी को डीजे ढोल पर सामूहिक नृत्य करते हुए निकाली गई । गणगौर समारोह नगरवासियों सहित खटोड़ परिवार के तत्वावधान में आयोजित किया गया।चौराहो पर जलपान की व्यवस्था खटोड़ परिवार व राजू लविश सोनी द्वारा सराहनीय व्यवस्था रही।ज्ञातव्य है कि पूरे देश में मनाए जाना वाला यह गणगौर पर्व विवाहित महिलाओं द्वारा अपने पति के स्वस्थ रहने तथा लंबी उम्र की कामना हेतु तथा कुंवारी कन्याओं द्वारा अपने मनचाहे वर की अभिलाषा पूर्ण होने के लिए किया जाता है।